औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में रेलवे रोड चौकी के पास सोमवार सुबह एक सर्विस सेंटर में खड़ी कार में अचानक आग लग गई। कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन कार जल चुकी थी। शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है।
औद्योगिक क्षेत्र साइट फोर में एक कार कंपनी का सर्विस सेंटर है। सोमवार सुबह करीब 11 बजे सर्विस के लिए आई एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार धू धू कर जलने लगी। आग से सर्विस सेंटर में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी और आग बुझाने में जुट गए। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय से कर्मचारियों ने आसपास खड़ी गाड़ियों को हटा लिया। सीएफओ सुनील सिंह ने बताया कि दमकल की एक गाड़ी और कर्मियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया।
सर्विस सेंटर में खड़ी कार में अचानक आग