क्रासिंग रिपब्लिक में ऑर्बिट प्लाजा गोल चक्कर से सेवियर्स सोसायटी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पिछले सात वर्ष से लोग इस समस्या से जूझ रहे थे। सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त थी। सोसायटी के पदाधिकारी लगातार मांग कर रहे थे। लोगों की समस्या को अमर उजाला ने अभियान के रूप में चलाया। सात वर्ष के इंतजार के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इससे क्रासिंग रिपब्लिक की विभिन्न सोसायटियों के लोगों में उत्साह है।
क्रासिंग रिपब्लिक की लगभग अधिकतर सड़कें अच्छी हैं। पिछले कुछ समय में कई बार सड़कों का जीर्णोद्घार भी हो चुका है, लेकिन पिछले सात वर्ष से गोल चक्कर आर्बिट प्लाजा से सेवियर्स सोसायटी की सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इस क्षतिग्रस्त सड़क के कारण करीब 15 से 20 हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। क्रासिंग रिपब्लिक की विभिन्न सोसायटी में करीब 50 हजार लोग रहते हैं। इसमें से अधिकतर लोग ऑर्बिट प्लाजा एवं मॉल में खरीदारी करने के लिए जाते हैं। क्षतिग्रस्त सड़क के कारण लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ता था। लोगों की समस्या को देखते हुए अमर उजाला ने क्षतिग्रस्त सड़क के खिलाफ अभियान चलाया। इसके बाद क्रासिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (सीआइपीएल) ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। लोगों का कहना था कि इस मार्ग पर निकला दूरभर था। बिना बरसात के भी यहां पानी भरा रहता था। सड़क पूरी तरह से गड्ढूे में तब्दील हो गई थी। क्रासिंग रिपब्लिक क्रॉमा के अध्यक्ष तरुण चौहान ने बताया कि लगातार सड़क निर्माण को लेकर मांग कर रहे थे। दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। अमर उजाला ने काफी सहयोग किया और हम लोगों की आवाज को उठाया। सभी ऑर्बिट प्लाजा से लेकर सेवियर्स सोसायटी तक सड़क का निर्माण हो जाएगा। इससे कई हजार लोगों को लाभ मिलेगा।
वर्ष 2013 में सेवियर्स सोसायटी में लोगों ने रहना शुरू किया था। उसके कुछ समय बाद से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। सड़क के निर्माण को लेकर कई बार मांग की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। निर्माण कार्य शुरू होने से राहत मिलेगी।
अभय सिंह, एओए अध्यक्ष सेवियर्स सोसायटी
सात साल बाद आर्बिट प्लाजा से सेवियर्स सोसायटी तक सड़क निर्माण शुरू