दिल्ली-मेरठ रोड पर छह फुटओवर ब्रिज (एफओबी) महानगर के लोगों को बड़ी राहत देंगे। दिल्ली के सराय काले खां से मोदीपुरम मेरठ तक प्रस्तावित रैपिड रेल कॉरिडोर के पहले सेक्शन में एनसीआरटीसी ने एफओबी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। पहला एफओबी घनी आबादी वाले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मुरादनगर के पास बनेगा। एफओबी के निर्माण से पहले बिजली की लाइनों सहित अन्य यूटिलिटी की शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया है।
इसके अलावा एनसीआरटीसी की ओर से सिहानी चुंगी के पास, रेलवे रोड मुरादनगर, रेलवे स्टेशन रोड मोदीनगर, मोदीनगर बस स्टैंड और हापुड़ रोड पर मोदीनगर राजचौपला पर एफओबी का निर्माण किया जाएगा। सातवें एफओबी का निर्माण मोहिउद्दीनपुर में किया जाएगा। कॉरिडोर पर पैदल यात्रियों की अधिक आवाजाही और घनी आबादी को ध्यान में रख स्थानों का चयन किया गया है। फुटओवरब्रिज का निर्माण यातायात को बिना प्रभावित किए किया जाएगा। एफओबी के निर्माण के लिए एनसीआरटीसी की ओर से निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
बता दें कि रैपिड रेल कॉरिडोर में साहिबाबाद से दुहाई तक का 17 किमी लंबा सेेक्शन मार्च 2023 तक शुरू होना है। ऐसे में पहले महत्वपूर्ण कॉरिडोर पर सिविल निर्माण कार्य तेज गति से जारी है। एनसीआरटीसी के अधिकारियों की मानें तो निर्माण कार्य के तेजी से जारी रहने के कारण जल्द ही पियर्स और वायडक्ट दिखाई देने लगेंगे। 82 किमी लंबे पूरे रैपिड रेल कॉरिडोर को मार्च 2025 तक जनता के लिए खोलने की तैयारी चल रही है।
दिल्ली-मेरठ रोड पर छह फुटओवर ब्रिज देंगे लोगों को राहत