प्रोफेसर पति को प्रेमिका संग पकड़ा

आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएन मेडिकल कॉलेज) में बृहस्पतिवार रात को स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम की अनुमति लेने आए एक वैज्ञानिक को प्रेमिका संग पत्नी ने पकड़ लिया। पत्नी ने पति और प्रेमिका की पिटाई लगा दी।


पति-पत्नी और 'वो' में बखेड़ा होता देखकर लोग जुट गए। सूचना पर पुलिस आ गई। मामला थाने तक पहुंच गया। चार घंटे बाद पति ने पत्नी को लिखकर दिया कि फिर कभी प्रेमिका से नहीं मिलेगा। तब तीनों घर गए।

घटना रात तकरीबन आठ बजे की है। वैज्ञानिक स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम 28 और 29 फरवरी को करने जा रहे हैं। इसकी अनुमति लेने प्राचार्य के पास आए थे। वैज्ञानिक के प्रेम संबंध एक शिक्षिका से हैं। वो अन्य जिले में तैनात है।