प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर धर्मनगरी चित्रकूट के पौराणिक स्थानों की विशेष रूप से प्रदर्शनी लगाई गई। जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री को इन स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे। जिसमें रामघाट सहित चारों धाम व परिक्रमा मार्ग के कई दृश्य हैं। खासकर श्रीराम व भरत मिलाप मंदिर के दृश्य की तस्वीर लगाई गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चित्रकूट तीर्थ स्थल के बारे में जानकारी देने के लिए यूपीडा ने विशेष रूप से प्रदर्शनी लगाई है। जिसमें रामघाट, जानकीकुंड, गुप्त गोदावरी, हनुमान धारा, लक्ष्मण पहाड़ी, भरतकूप मंदिर आदि स्थानों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके साथ ही कृषि विभाग ने विभाग से चल रही योजनाओं व अन्य विभाग ने अपनी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई हैं।